इंदौरः शीतला सप्तमी पर शीतला माता को लगा बासौड़ा का भोग

2020-03-16 33

परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना के साथ आज शीतला सप्तमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इंदौर में शीतला सप्तमी के मौके पर महिलाओं ने ठंडा भोग लगाकर शीतला माता का पूजन किया। इस दौरान अलसुबह से ही माता के पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। देवी को खुश करने के लिए महिलाएं कई तरह के पकवान बनाकर देवी को भोग अर्पित करने पहुंची। शीतलामाता बाजार, गोयल नगर, अग्रसेन नगर, एमआयजी कॉलोनी, एमटीएच कंपाउंड, मल्हारगंज, काछी मोहल्ला सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं का मेला लगा। हालांकि कोरोना का ख़ौफ़ आज महिलाओं में भी नजर आया। हर वर्ष की अपेक्षा इस बार महिलाओं की संख्या में कमी जरूर दिखाई दी। गौरतलब है कि परम्परा अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी को शीतलामाता की पूजा और ठंडा भोग लगाने का विधान है। माता को एक दिन पूर्व बनाया भोजन का भोग लगाया जाता है। इसके पीछे ऋतु परिवर्तन से होने वाले रोगों से बचने का विज्ञान है। व्रतधारी गर्म पदार्थ का सेवन नहीं करते। इस दौरान कथा सुनने का भी विशेष महत्व है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires