कोरोना के चलते जहां शासन प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है, वही कुछ संस्थान की लापरवाही इस महामारी को विकारल बना सकती है। गजब तो तब हुआ जब मेडिकल की तैयारी कराने वाली देश की प्रतिष्टित कोचिंग एलेन ने प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सेंकडो छात्रों का टेस्ट रविवार को कराया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने एडवाइजरी जारी की है कि एतिहातन शहर के अभी स्कूल कॉलेज व कोचिंग बन्द रखे जाएं, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। लेकिन शासन के इस आदेश की परवाह न करते हुए एलेन कैरियर इंस्टीटूट ने रविवार को अपना टेस्ट कराया। जिसमे शहर के अलावा उत्तर प्रदेश व राजस्थान के कई छात्र भी शामिल हुए। यहां कमाल की बात तो ये है कि एलेन मेडिकल की तैयारी के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित कोचिंग है, और एक मेडिकल इमरजेंसी को लेकर ही इतनी लापरवाह है। कई छात्र मजबूरी वश मास्क लगा कर टेस्ट देने पहुंचे। छात्रों में कोरोना को लेकर डर साफ देखा जा सकता था।