कुशीनगर: जान की बाजी लगा नदी में कूद SDM ने पकड़ी बालू लदी नाव

2020-03-16 1,154

sdm-jump-in-the-river-to-caught-sand-laden-boat-in-kushinagar

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छोटी गंडक नदी के रामकोला और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों घाटों पर धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन होता है। इन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम अरविंद कुमार ने कई घाटों पर छोपमारी कर आधा दर्जन नावों को जेसीबी से तोड़वा कर नष्ट कराया। छापेमारी में नाव लेकर भाग रहे एक कारोबारी को एसडीएम ने जान की बाजी लगाकर नदी में कूद कर उसे पकड़ लिया। हालांकि, कारोबारी नदी में कूदकर फरार हो गए।

Videos similaires