कानपुर: चलती वैन बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

2020-03-16 2

कानपुर के कल्यानपुर में चलती वैन आग का गोला बन गई। कल्यानपुर महाराणा प्रताप स्कूल के पास वैन में सुबह करीब सात बजे क​रिब आग लग गई। चालक स्कूल की टीचरों को मंधना छोड़कर वापस घर जा रहा था, कि तभी अचानक चलती वैन में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते वैन धू धूकर जलकर राख में तब्दील हो गई। वैन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कल्यानपुर के आवास विकास की हैं।

Videos similaires