भरथना नगर में आज़ाद रोड़ स्थित आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पंडित मनोज अवस्थी मनोज ने श्रीकृष्ण जन्म की लीला का मनोहारी वर्णन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं, कि संसार का कल्याण करने के लिए भगवान अवतार लेते कि जब-जब धर्म की हानि होती है। तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का वध करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। इसके बाद पंडित जी ने संगीतमयी चौपाइयों-जब-जब होई धर्म की हानि, बाढहि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु मनुज शरीरा, हरहि कृपा निज सज्जन पीरा आदि चौपाइयों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वही श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर एससी एसटी आयोग अध्यक्ष व इटावा संसद रामशंकर कठेरिया ने पहुंच कर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रसाद ग्रहण किया और व्यासपीठ पर पहुंचकर आचार्य से आशीर्वाद लिया। आचार्य ने श्री कठेरिया को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।