आगरा में महिला सम्बन्धी अपराधों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते एंटी रोमियो स्क्वाड का पुनः गठन किया गया। इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड की ब्रीफिंग की गई। दरअसल, पूरे जनपद में 28 एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम बने गयी हैं जो 4 व्हीलर से पूरे जनपद में मुस्तैद रहेगे जिसमें प्रत्येक गाड़ी में 6 व्यक्ति मौजूद रहेंगे। जिनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे तक रहा करेगी इसी के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को आवश्यकता अनुसार उपकरण भी दिए गए हैं। जैसे रिवाल्वर कैमरा बॉडी प्रोटेक्टर आदि इस पर 168 कर्मचारियों की बैठक ली गई जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के विशेष निर्देश कर्मचारियों को दिए गए।