आगरा: कैला देवी के लिए आठवीं निशुल्क बस यात्रा का होगा आयोजन

2020-03-15 43

आगरा: जो भक्त पैसों के अभाव या किसी कारण बस चाह कर भी मां केला देवी के दर्शन करने नहीं जा पाते, उनके लिए निशुल्क कैला देवी बस यात्रा का 24 मार्च को आयोजन किया जाएगा। बता दें कि, शहर के समाजसेवी अतुल तिवारी आठवीं बार निशुल्क मार्केल्ले देवी बस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें सभी भक्तों को पूरी यात्रा निशुल्क कराई जाएगी। 

Videos similaires