शाहजहांपुर: पत्नी को प्रेमी से बात करते देख पति ने खाया जहर, हालत गंभीर

2020-03-15 15

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एक ऐसा मामला सामनें आया है। जहां रिश्तो को कलंकित करने वाली पत्नी से छुब्ध होकर पति ने ज़हर खा लिया है। यह मामला जब सामनें आया है जब पति ने अपनीं पत्नी को उसके प्रेमी से फोन पर बात करते हुए देख लिया। इसलिए पति ने गुस्से में आकर जहर खा लिया है। जिससे उसकी हालत गंभीर बनीं हुई है। बता दे, उसे शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज से लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दरअसल मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के गांव बरमोला का है। यहां के रहने वाले निशांत की शादी पिछले साल 12 मई को प्रिया के साथ हुई थी और दोनों कि जिंदगी अच्छे से चल रही थी। लेकिन निशांत कल अपनी ससुराल गया हुआ था। जहां उसने देखा उसकी पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही है तो उसने जहर खा लिया।