प्रयागराज: भूत प्रेत के चक्कर में चली लाठियां, पुलिस के हिरासत में लोग

2020-03-15 8

प्रयागराज: कोतवाली क्षेत्र के दिलेर गंज गांव के रामआसरे को भौजाई और भतीजे भूत प्रेत के चक्कर में राम आसरे को जमकर लाठी डंडे बरसाए। जब गांव के अगल-बगल के लोगों ने देखा तो कुंडा पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राम आसरे को देखा तो गंभीर चोटे आ गई थी। पुलिस ने कुंडा सीएससी में इलाज कराया कराने के बाद रामाश्रय की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

Videos similaires