शामली: पति व सास को विषैला पदार्थ खिलाकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार

2020-03-15 6

जनपद शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आजाद चैक निवासी एक विवाहिता पति और सांस को विषैला पदार्थ खिलाकर घर में रखी नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। रविवार सवेरे पति और सांस को गंभीर अवस्था में शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।  शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आजाद चैक निवासी इमरान पुत्र असगर अली की करीब 6 माह पूर्व एक युवती के साथ शादी हुई थी। बताया जाता है कि गत रात्रि विवाहिता ने अपने पति इमरान व सांस खातून को खाने में विषैला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर में रखी हजारों रूपये की नकदी, जेवरात लेकर फरार हो गई। सवेरे मां बेटे को गंभीर अवस्था में शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।