शामली: पति और सास को नशीला पदार्थ पिलाकर जेवर लूट फरार हो गई दुल्हन

2020-03-15 6

उत्तर प्रदेश के शामली में एक विवाहिता पति और सास को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से फरार हो गई। विवाहिता अपने साथ घर में रखे जेवर भी ले गई। हालत बिगड़ने पर पति और सास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। वारदात शहर के आजाद चौक की है। आरोप है कि यहां पर दिलशाना नाम की एक विवाहिता ने अपने पति इमरान और सास खातून बेगम को दूध व चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद विवाहिता घर में रखे सारे जेवर समेटकर फरार हो गई। पति और सास की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भर्ती कराया गया है। मामले में देवर इमरान की ओर से शहर कोतवाली पर भाभी दिलशाना के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Videos similaires