हरदोई के थाना लोनार क्षेत्र के गांव दुलार पुर मे गोमाता के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है। उक्त गांव निवासी अभय प्रताप का गांव के बाहर पशुओं के लिये तबेला बना हुआ है। बकौल अभय प्रताप सुबह जब वह अपने तबेले मे पशुओं को चारा डालने गया तो वहाँ खूटे से बंधी गाय मरी मिली पास मे एक लाठी खून से सनी पडी मिली। यह नजारा देख वह सन्न रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण इक्ट्ठे हो गये। घटना की सूचना डायल 112को दी गयी पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मोइना कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष लोनार को अवगत करा दिया है खबर लिखे जाने तक लोनार पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। घटना को अन्जाम देने वाले की पहचान नही हो सकी है। गाय के साथ हुई इस दरिदगी से लोगो मे आक्रोश देखा गया।