उज्जैन: पहाड़ी पर अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

2020-03-15 9

उज्जैन देवास रोड दताना स्थित एमआईटी कॉलेज के पास पहाड़ी पर खाली पड़ी शासकीय भूमि पर आचनक अज्ञात कारणों से आग लग गयीl आग ने देखते देखते ही विकराल रूप ले लियाl पास ही गेंहू की फसलें थीl ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दीl  गनीमत यह रही कि गेहूं की फसल बच गयीl समय पर ग्रामीण स्थिति को नही संभालते, तो हज़ारो हेक्टेयर की गेंहू की फसल चौपट हो जाताl

Videos similaires