Kajriwal action on Delhi Riots - हिंसा की भरपाई करेंगे दंगाई, वरना प्रोपेर्टी जब्त Pendot News Video

2020-03-15 0

नमस्कार दोस्तो, दोस्तो दिल्ली में कुछ दिन पहले शाहीन बाग में शांति से प्रदर्शन हो रहा था परंतु जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के अंदर पहुंचे तो इन आंदोलन करने वालों ने हिंसा शुरू कर दी, आज की इस विडियो में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की क्या यह सब पहले से ही तय किया हुआ था, जिसमें भारत की विश्व स्तर पर अच्छी छवि को बिगाड़ा जा सके। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हिंसा करने वाले लोगो के खिलाफ कोई भी बयान नहीं दिया इससे यह स्पष्ट होता है कि अरविंद केजरिवाल कि इन लोगो को मौन सहमति है, परंतु यूपी के अंदर हिंसा करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कारवाई करने के मूड में नजर आ रहे है। लखनऊ में सार्वजनिक और निजी संपति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो के पोस्टर जगह जगह लगाए गए है इनसे किए गए नुकसान कि भरपाई कारवाई जाएगी।

अगर आपको हमारी विडियो पसंद आए तो लाइक कमेंट और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कर दें। आप हमारे चैनल पर पहली बार आए है तो चैनल को Subscribe कर लें और Notification भी ऑन कर लें।
धन्यवाद!



#ArvindKejriwal #LucknowViolence #Yogi