झांसी: नगर पालिका के मीटिंग हॉल में लगी आग, मची अफरातफरी

2020-03-14 14

झांसी: नगर पालिका परिषद समथर के मीटिंग हॉल में अचानक आग लग जाने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैआग लग जाने की सूचना लोगों ने पुलिस थाना समथर और फायर ब्रिगेड को दी। शायं काल करीब 5:00 बजे अग्गा बाजार स्थित नगर पालिका परिषद समथर के नगर भवन के ऊपरी मंजिल पर बने मीटिंग हॉल में अचानक आग लग गई। बाजार के बीचो बीच पालिका  मीटिंग हॉल में आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष समथर विकेश बाबू पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह भाई जी व कई पार्षद गण भी मौके पर पहुंच गए लेकिन ऊपर की मंजिल पर आग लगी होने से उसे लोगों द्वारा बुझा पाना मुश्किल हो रहा था। ऊपर से बिजली के केबिल तारों में आग लग जाने से जगह-जगह अंदर से फॉल्ट हो रहा था। आनन-फानन नगर की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई। ऊपर की मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में लगी आग करीब एक घंटे तक धू-धू कर जलती रही हालांकि मीटिंग हॉल के नीचे वाले हिस्से में पालिका का रिकॉर्ड रूम है गनीमत रही कि आग नीचे वाले रिकॉर्ड रूम तक नहीं पहुंच सकी अन्यथा नगरपालिका का रिकॉर्ड नष्ट हो जाने के साथ आग का विकराल रूप धारण होने की संभावना बनी हुई थी। आग लग जाने से बाजार कि लोग सहम गए। लोगो की भारी भीड़ पालिका प्रांगण में इकट्ठा हो गई ।आग लग जाने से करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची । तब तक आग काफी हद तक शांत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने  शेष बची हुई आग को बुझाया  तब लोगों ने राहत की सांस ली । 

Videos similaires