झांसी: तेज रफ्तार कार का टायर फटने से डिवाइडर को तोड़ पलटी कार

2020-03-14 6

झांसी: तेज रफ्तार कार का टायर फटने से डिवाइडर को तोड़ाई हुई रोड पर ही पलटी झांसी के कस्वा पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के नेशनल हाईवे पर मारुति ईको कार जोरदार आवाज के साथ रोड पर ही पलट गई। जिसमें रोड के समीप खड़े ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल की तरफ भागे मारुति ईको कर क्रमांक यू पी 92 के 8540 करीब एक दर्जन सवारियों को झांसी से उरई लेकर जा रही थी। कार अभी पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली के समीप पहुंची ही थी की धमाके के साथ उसका पिछला टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रोड पर ही पलट गई गाड़ी पलटने के साथ ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने कार में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला सूचना पर पहुंची 112 एवं उप निरीक्षक रामाशंकर तिवारी राम किशोर सिंह आदि पुलिस बल मौके पर पहुंचकर तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ पहुंचाया गया। जबकि बाकी सवारियों को रोडवेज बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

Videos similaires