सुल्तानपुर. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गडौली छोटी तिवारी का पुरवा गांव में पखवारे भर से आतंक का पर्याय बने दबंग सांड़ को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ग्रामीणों ने पकड़े गए सांड को कूरेभार ब्लाक स्थित ममरखा गोआश्रय स्थल भेजवाया दिया। बताते चलें छुट्टा सांड की वजह से ग्रामीण पिछले एक पखवारे से दहसत में थे। इस बीच उसने कई ग्रामीणों के ऊपर हमला बोर कर उन्हें घायल भी कर दिया। एकजुटता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बिगड़ैल सांड़ को काबू में करते हुए उसे गो आश्रय स्थल छोड़ दिया। सांड़ के गांव से चले जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।