झांसी: कोतवाली गरौठा से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम कचीर थाना ककरवई निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए झांसी और झांसी से ग्वालियर भेजा गया था| घायलों में शुगर सिंह खंगार की मौत 10 मार्च को हो गई थी इसके बाद कल 12 मार्च की रात्रि में दूसरे घायल रतन सिंह अहिरवार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| वहीं परिजनों द्वारा एक्सीडेंट को हत्या बताया जा रहा है। मृतक के परिजन ने ग्राम के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और मृतक के शव को कोतवाली गरौठा ले आए जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा एवं कोतवाली पुलिस से धक्का-मुक्की भी की ग्रामीणों द्वारा एवं परिजनों द्वारा हंगामा की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर ने तत्काल मोर्चा संभाला और परिजनों को शांत किया मौके पर ककरवई थाना पुलिस एवं गुरसराय थाना पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही| कोतवाली गरौठा में हंगामे की सूचना पर तहसीलदार मनोज कुमार भी पहुंचे। वहीं मृतक के परिजनों ने ग्राम के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया और कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र दिया।