मन्दसौर: स्कूलों में बच्चों से पढ़ाई की जगह करवाए जा रहे है बर्तन साफ

2020-03-14 16

भानपुरा तहसील के भेसोदा में बच्चों के शासकीय स्कूलों की जहाँ सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए अरबो खरबों खर्च करते है पर यहाँ स्कूलों मे बच्चों को पढ़ाई की जगह मध्यान भोजन के बर्तन साफ करवाये जा रहे है मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील अंतर्गत गांव भैसोदा मे आदिवासी कन्या छात्रावास में छोटी छोटी बच्चियो से बर्तन साफ करवाये जा रहे है वही इस विषय में मीडिया ने जब स्कूल प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया की बर्तन बच्चों को ही साफ करना है ये उनका काम है वो खाते है तो उन्हें ही साफ करना है और इस विषय में मीडिया ने जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की बच्चे बर्तन साफ नहीं कर सकते ये उन्हें खाना देने वाले स्वःसहयता समूह का काम है और हमें ऐसे स्कूलों का पता चलता है तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अब देखना ये होगा की इनपर कोई कार्यवाही होंगी या नहीं।

Videos similaires