नई दिल्ली. देश में शुक्रवार को कोरोनावायरस से मौत का दूसरा मामला सामने आया था। दिल्ली में संक्रमण की शिकार 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला का शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। हालांकि, निगमबोध घाट प्रशासन ने पहले अंतिम संस्कार रोक दिया था। वहां के कर्मचारी कोरोनावायरस से जान गंवाने के मामले में अंतिम संस्कार को लेकर डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस जानना चाहते थे। अस्पताल प्रशासन भी शुरुआत में शव सौंपने के पक्ष में नहीं था। परिवार चाहता था कि निगमबोध घाट पर लकड़ियों से अंतिम संस्कार किया जाए, लेकिन एमसीडी के अफसरों की सलाह थी कि लोधी रोड इलेक्ट्रिक शवदाह गृह पर अंतिम संस्कार कराएं। बाद में अस्पताल के डॉक्टरों और एमसीडी के अफसरों की मौजूदगी में निगमबोध घाट पर ही सीएनजी शवदाह गृह में महिला का अंतिम संस्कार हुआ।