दतिया जिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां आँखों का ऑपरेशन कराने पहुंची एक अधेड़ महिला की इंजक्शन लगाते ही मौत हो गई है। जबकि आँखों के ऑपरेशन में मरीज की मृत्यु जैसे मामले कम ही सामने आते है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 60 वर्षीय जसोदा अहिरवार आँखो के इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती हुई थी। जिस पर अस्पताल में महिला का आखों का इलाज शुरू किया गया। गुरुवार की दोपहर में महिला की आँख का ऑपरेशन होना था, जहां आँखों के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने से पहले इंजक्शन दिया गया। इंजक्शन के बाद अधेड़ महिला की तबियत विगड़ी ओर उसकी अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत के उसके घर मे मातम छाया हुआ है ओर डॉक्टरों को कोस रहे है। परिजन डॉक्टर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।