विदिशा: उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन, 3 महीने का एक साथ राशन देने के आदेश

2020-03-14 8

विदिशा में सरकार के आदेश के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी राशन दुकानों पर 3 महीने का खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने की बात कही थी। साथ ही सभी उपभोक्ताओं को 3 महीने का एक साथ राशन उठाने को भी कहा था, लेकिन तमाम जगहों पर एक साथ 3 महीने का राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि 1 महीने का राशन भी पूरा नहीं हो पा रहा। कुछ दुकानदारों का कहना है कि शहर के राशन दुकानों का खाद्यान्न ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसकी वजह से शहर में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन की कमी हो रही। शहर में अलग-अलग दुकानों पर राशन न मिलने के कारण लोग रोजाना जाकर परेशान हो रहे हैं।

Videos similaires