लंबे समय बाद साथ दिखे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, ए मेरी जोहराजबीं पर डांस का वीडियो वायरल

2020-03-14 907

kapil-sharma-and-sunil-grover-share-stage-video-viral

नई दिल्ली। टीवी की लोकप्रिय जोड़ी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर काफी समय बाद साथ नजर आए हैं। एक शादी समारोह में दोनों ने स्टेज साझा की है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों मीका सिंह के साथ गाना गाते दिख रहे हैं। बीते कुछ समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें हैं और दोनों साथ में काम नहीं कर रहे हैं।

Videos similaires