भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 83 हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.