जनपद शामली के कांधला कस्बे के इदरीश बेग विहार कालोनी में मदरसा दारूल उलूम इस्माईलिया में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। कस्बे के इदरीश बेग विहार कालोनी में स्थित मदरसा दारूल उलूम इस्माईलिया में शुक्रवार को सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे को खिताब करते हुए हजरत मौलाना मुफ्ती अब्बास साहब ने फरमाया कि मुसलमानों को अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ हीं दुनियावी तालीम भी हासिल करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए गए रास्ते पर चलने में हीं हम लोगों की भलाई है। उन्होंने फरमाया कि कुरान में साफ लिखा है, जिस मुल्क में रहों उससे मोहब्बत और वफादारी करो। मदरसे के प्रबंधक मौलाना अब्दुल कादिर ने फरमाया कि मुसलमान को हर हाल में पांच वक्त की नमाज अता करनी चाहिए। जलसे में सात तलबाओं की दस्तारबंदी की गई।