बालाजी की शरण में पहुंची कमलनाथ सरकार

2020-03-13 4

चूरू. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद शुरू हुई सियासी उठापटक तेज हो गई है। इससे बचने के लिए सरकार के विधायक व मंत्री भगवान की शरण में पहुंच गए हैं। मंत्री व विधायकों ने पहले सीकर के खाटूश्यामजी में भगवान के दर्शन किए और सरकार पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने की मन्नत मांगी। इसके बाद वे बस में सवार होकर सालासर पहुंचे। सियासी दावपेंच में उलझी कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना है। इसको लेकर मंत्रियों व विधायकों को अलग-अलग जगहों पर ठहराया गया है। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक मध्यप्रदेश के विधायक व मंत्रियों की अगुवानी करने के लिए पहले ही सालासर पहुंच गए थे। साढ़े तीन बजे पहुंची टीम का दोनों नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने उनका माल्यार्पण किया।