शामली में नगर पंचायत थानाभवन में सरकार के सभी नियमो को ताक पर रखकर मात्र छः माह में ही सफाई कर्मचारी फैजान उमर पाशा को पदोन्नति देकर नगर पंचायत ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है़। विदित हो की नगर पचांयत में नवम्बर 2007 में सफाई कर्मचारी के पद पर फैजान उमर पाशा की तैनाती हुई थी। जिसमें नगर पचांयत ने अपने दिमागी गणित से अदला-बदली का खेल खेलते हुए मात्र छः माह मे ही सफाई कर्मचारी को पदोन्नति देते हुए सफाई नायक के पद समायोजित कर दिया। इतना ही नही सफाई कर्मचारी को राज्य वित आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सैलरी का भुगतान भी किया जा रहा है। आरटीआई से नगर पचांयत के खेल का पर्दाफाश होने पर आरटीआई कार्यकर्ता सुशील पांचाल ने नगर पचायंत की सांठ-गांठ के खेल की सुचना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी शामली को जाँच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। कई समाचार पत्रो में खबर का प्रकाशन व पुरा मामला सोशल मिडिया में वायरल होने के बाद भी शासन इस पुरे प्रकरण पर मौन नजर आ रहा है़ । आखिर कब होगी नगर पंचायत के इस महत्वपूर्ण मामले के दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही।