अमेरिका में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने आयरिश प्रधानमंत्री, लियो वरादकर के साथ मुलाकात के अपने अनुभव को साझा किया और कैसे उन्होंने कोरोनोवायरस फैलने के दौरान हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते के साथ उनका अभिवादन किया।
ट्रंप ने कहा, '' हमने आज हाथ नहीं मिलाया, हमने एक-दूसरे को देखा और कहा कि हम क्या करने वाले हैं? यह एक अजीब तरह की भावना थी। हमने ऐसा किया (नमस्ते किया)। मैं अभी भारत से वापस आया हूँ और मैंने वहां किसी से हाथ नहीं मिलाया। यह आसान था।"