झिंझाना: हरियाणा से चोरी कर लाया गया चावलो से भरा ट्रक पलटा

2020-03-13 3

शामली जनपद में एक चावलों से भरा ट्रक पलट गया है। ट्रक को हरियाणा से चोरी कर शामली लाया जा रहा था। जिसे कल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था और चोरी छिपे शामली से होते हुए फरार हो रहे थे। लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक ने लदे बोरे बिखर गए। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी अज्ञात चोर ट्रक छोड़कर भाग निकलने। जहाँ पर ट्रक की तलाश में ट्रक मालिक व हरियाणा पुलिस पहुँची। मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाइवे का हैट्रक में भारी मात्रा में चावलों के बोरे लदे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक को अज्ञात चोरों ने एक दिन पूर्व हरियाणा से चोरी कर लिया था। जिसको लेकर अज्ञात चार यूपी के शामली से होते हुए फरार होने की फिराक में थे।

Videos similaires