अयोध्या: प्रेमी की हरकत का विरोध पुजारी को पड़ा महंगा

2020-03-13 8

अयोध्या जिले में रौनाही थाना केग्राम मगलसी में प्रेमी प्रेमिका की अश्लील हरकत का विरोध करना मठ पुजारी को  महंगा पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश दास उम्र 65 वर्ष मंगलसी मठ पुजारी की कुटिया पर अफरोज पुत्र फारूक निवासी मगलसी अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत कर रहा था, विरोध मठ पुजारी दिनेश दास द्वारा किए जाने पर अफरोज द्वारा पुजारी पर प्राणघातक हमला कर मरणासन्न कर दिया। मामला दो समुदाय के होने के चलते पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हो गई एवं अभियुक्त के खिलाफ धारा 323 504 506 308 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ने मामले में जानकारी दिया।

Videos similaires