हरदोई: इन डग्गामार वाहनों पर पुलिस मौन क्यों है?

2020-03-13 3

अब तक जाने कितनी न्यूज़ चल चुकी है, लेकिन आरटीओ विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक इसकी कोई सुनवाई नहीं और किसी ने भी इन पर सख्ती करने की जहमत नहीं उठाई है। इन डग्गामार मैजिकके ऊपर लटककर सबारिया जाती है, जो कि कभी भी एक बड़े हादसे को रूप दे सकती हैं। लेकिन आरटीओ विभाग और पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि रिपोर्टर अतुल मिश्रा द्वारा न जाने कितनी न्यूज़ आरटीओ दीपक शाह के पास भेजी गई और उनसे शिकायत भी की गई! लेकिन अब तक किसी ने मैजिक की कोई सुध नहीं ली!

Videos similaires