Coronavirus : कोरोना वायरस के इलाज से इंकार किया तो होगी जेल । Boldsky

2020-03-13 952

Those who obstruct the treatment and prevention of coronavirus will go to jail. Himachal Government has authorized DC, ADM and SDM to take action in this regard. The government has notified new rules to prevent this epidemic. Chief Minister Jairam Thakur also informed about issuing notification of these rules in the House. He appealed to the people to postpone mass meetings due to Corona. He said that this would prevent the possibility of infection. If necessary, such meetings can be organized and saved according to the instructions of the Health Department. He also asked to give information related to the corona to the monitoring unit.

कोरोनावायरस की इलाज और रोकथाम में बाधा बनने वाले जेल जाएंगे। इस संबंध में कार्रवाई के लिए हिमाचल सरकार ने डीसी, एडीएम और एसडीएम को अधिकृत किया है। सरकार ने इस महामारी को रोकने के लिए नए नियम अधिसूचित किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सदन में इन नियमों की अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कोरोना के चलते सामूहिक सभाएं स्थगित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण की आशंकाओं को रोका जा सकेगा। ऐसी सभाएं जरूरी हों तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार आयोजित कर बचाव किया जा सकेगा। उन्होंने कोरोना से जुड़ी जानकारी निगरानी यूनिट को भी देने को कहा।

#Coronavirus #CoronavirusUpdate