शाहजहांपुर: रेलवे फाटक के घंटों बंद रहने से जनता भूरी तरह परेशान

2020-03-12 6

रेल ट्रैक पर ट्रैफिक ज्यादा बढ़ने से और मुख्य फाटको पर ओबर ब्रिजो के न बनने से आम जनता काफी परेशान हो रहे हैं। शाहजहांपु ट्रेनो के बढ़ने से रेल ट्रैक पर ट्रैफिक पूरी तरह बढ़ गया है जिसके चलते मुख्य रेलवे फाटक भी घंटो बंद रखा जा रहा है। जिसकी वजह से दोनो ओर दो और चौपहिया वाहनो की लंबी कतारे लगी रहती हैं। पैदल राहगीर जहां फाटक पार कर रेलवे कानून की धज्जियां उड़ाने से नही चूकते है वहीं आए दिन कई दुर्घटनाएं सुनने मे आती रहती हैं। जिले में जहां राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ी करण के अब तक अधूरे पड़े रहने से हुलास नगरा रेलवे फाटक के लगातार अधिकतर बंद रहने से लंबे रूट का यातायात बांधित होता रहता है। वहीं प्रशासन भी बड़ी मुश्किलो का सामना करता नज़र आ रहा है।

Videos similaires