शहर में गणगौर पूजन की धूम
2020-03-12
5,988
वीडियो- जेके भाटी/जोधपुर. शहर में होली के दूसरे दिन से ही गणगौर पूजन शुरू हो गया है। जगह-जगह महिलाएं ईसर-गंवर को स्थापित कर पूजा-अर्चना करने लगी हैं। रातानाडा स्थित एक होटल में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में ईसर-गंवर की पूजा करती महिलाएं।