कैराना: विद्युत विभाग ने चलाया बकायेदारों खिलाफ अभियान, बकायेदारों के काटे कनेक्शन

2020-03-12 21

जनपद शामली के कस्बा कैराना में गुरुवार को नगर के मोहल्ला अफ़गानान में विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। दर असल नगर में विद्युत उपखंड अधिकारी अतुल यादव के नेतृत्व में जे ई मोहम्मद अनीस ने विद्युत विभाग की टीम के साथ बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया, चेकिंग के दौरान जिन पर अधिक बकाया था उन 9 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। जे ई ने बताया कि जिन पर बकाया है वह इस माह की 31 मार्च तक अपना बिल जमा करा सकते है जो आसान किश्त योजना के तहत करा सकते है।

Videos similaires