कांधला: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया धारदार हथियारों से हमला

2020-03-12 8

जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन दबंग युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के महिला रायजादगान निवासी प्रवीण नाम के युवक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके मोहल्ले के ही कई लोग उससे रंजिश रखते हैं, गुरुवार को दबंगों ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि जब उसकी पत्नी उसे छुड़ाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी जबरदस्ती की और मारपीट की। पीड़ित ने कांधला थाने पर पहुंचकर अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires