rajput samaj

2020-03-12 8

jhunjhunu news: बगड़. बगड़ कस्बे में शेखावत कॉलोनी में समाज की महिलाओं ने होली स्नेह मिलन समारोह मनाया। कॉलोनी के सत्संग भवन में हुए कार्यक्रम में महिलाओं समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा एकजुटता का आह्वान किया। होली के मौके पर सामाजिक बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया। इस मौके पर घूमर सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।