इन्दौर में आनंद गोश्ठी द्वारा 15 मार्च से 21 मार्च तक वृन्दावन की श्रीकृष्ण रास लीला का भव्य आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गनसिंह कुलस्ते शामिल होंगे। दरअसल सांस्कृतिक आयोजन करवाने वाली संस्था आनंद गोष्ठी द्वारा होली के पर्व पर इन्दौर में पहली बार माई मंगेशकर सभा ग्रह में श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन स्थल का नाम ब्रज धाम दिया गया है। पूर्व राज्यमंत्री गोविंद मालू ने बताया कि यह आयोजन सात दिवसीय रहेगा, जिसमे श्रीकृष्ण लीला के दौरान माखन चोरी,कालीनाग नाथन लीला, गोपाल भगत लीला, मीरा लीला, दशावतार लीला, श्री कृष्ण - सुदामा लीला और ब्रज की लठमार फूल होली का मंचन किया जाएगा। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते शामिल होंगे।