MP कांग्रेस ने सिंधिया का उड़ाया मजाक, कहा- 24 घंटे नहीं हुए, बीजेपी में महाराज का अपमान शुरू

2020-03-12 9,864

After joining the Bharatiya Janata Party, Jyotiraditya Scindia has made fun of Madhya Pradesh Congress. The Congress has said that so far Narendra Modi and Amit Shah have not tweeted a single tweet to welcome them. Also said that it was not even 24 hours and you people started humiliating them. Madhya Pradesh Congress has tweeted, "Not even a tweet by Narendra Modi ji or Amit Shah ji to welcome Scindia ji."

कल तक कांग्रेस के साथ खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के रंग में रंग चुके हैं. वो बीजेपी की खूबियां बताते थक नहीं रहे. तो दूसरी तरफ कांग्रेस में सिंधिया के जाने का दर्द साफ नजर आ रहा है. कांग्रेस की ओर से लगातार उन पर हमला हो रहा है. बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सिंधिया का मजाक उड़ाया है. तो वहीं पीएम मोदी और शाह पर अपमान करने का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, ''नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी द्वारा सिंधिया जी के स्वागत में एक ट्वीट तक नहीं.

MadhyaPradeshCongress #JyotiradityaScindia #BJP

Videos similaires