कैराना: मारपीट के अलग अलग मामलों में पांच पर एनसीआर दर्ज

2020-03-12 1

कैराना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी मोनू ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव में स्थित हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान दो सगे भाइयों विक्की व विकास तथा प्रवीण ने उसके साथ में गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट की गई। उधर, आशु निवासी मोहल्ला बिसातियान ने बताया कि मोहल्ले के ही दो सगे भाई बबलू व रोहित उससे रंजिश रखते हैं, जिसके चलते दोनों भाइयों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। दोनों मामलों में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है।

Videos similaires