जनपद शामली मैं दो दिन की सरकारी छुट्टी होने के बाद जनपद सहित क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पताल खोले गए, जिनमें अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले दो दिन से लगातार रिमझिम बरसात हो रही थी, और गुरुवार को हल्की फुल्की बादलों के बीच धूप निकली बरसात होते ही मौसम में भी बदलाव होने के कारण बुखार सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों ने नागरिकों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते दो दिन की सरकारी छुट्टी के बाद खुले जनपद सहित क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी रही। वहीं स्वस्थ विभाग ने भी सभी मरीजों को जांच कर दवाई वितरित की।