बारिश व आंधी ने फिर किसानों को रूलाए खून के आंसू
2020-03-12
88
नागौर. खरीफ के सीजन में अतिवृष्टि व सूखे की मार झेल चुके नागौर जिले के किसानों को रबी में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी थी, लेकिन फसल पकने के अंतिम समय में बिगड़ा मौसम किसानों को खून के आंखू रुला रहा है।