ट्रेन में अन्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों में शराब पीना या पीकर यात्रा करना वर्जित किया है। बावजूद इसके कुछ खाकी वर्दी वाले अपनी वर्दी का रौब दिखा कर इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला झांसी रेल मंडल के बीना स्टेशन पर प्रकाश में आया है, जहां झांसी से चलकर विलासपुर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 में अनाधिकृत रूप से सवार दो पुलिस कर्मी शराब पी रहे थे। जब ट्रेन में टिकिट चेक करने पहुंचे टीटीई रवि सविता और एके चौधरी ने उन्हें देखा तो रेलवे एक्ट का हवाला देते हुए शराब पीने से रोकने का प्रयास करने लगे। वहीं वर्दी का रौब और शराब का नशा पुलिस कर्मियों पर इस कदर हावि हो गया कि उन्होंने दोनों रेलकर्मियों से गाली गलौज शुरू कर दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी पुलिसकर्मियों ने टीटीई को पीटना शुरू कर दिया। वहीं ट्रेन के बीना पहुंचने पर टीटीई ने घटना की लिखित शिकायत जीआरपी को देते हुए, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। ललितपुर पुलिस अधीक्षक और रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही है।