शामली: भतीजे को पलकटी मार किया घायल, डॉ ने किया रेफर

2020-03-11 3

जनपद शामली के कोतवाली कैराना गांव कंडेला में मकान के बटवारे को लेकर चाचा-चाची ने युवक को पलकटी मार कर घायल कर दिया। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया। घायल की पत्नी की गुहार सुन पुलिस ने चाचा-चाची के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया। कोतवाली कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी सोनू अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान मकान के बटवारे की रंजिश को लेकर सोनू के चाचा चिंटू व चाची रामरती ने उसके घर पर आकर मारपीट व गाली गलौच करने लगे। साथ ही विरोध करने पर आरोपियो ने सोनू के सिर पर पलकटी से वार कर दिया। जिससे उसका कान कट गया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गये। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल ले गये जहा से उसे रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि घायल सोनू की पत्नी राकेश की तहरीर पर आरोपी चिंटू व रामरती निवासी कंडेला के विरूद्ध जान लेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Videos similaires