उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सालय में एक व्यक्ति द्वारा नर्स से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। जिसमें अपने परिजन का इलाज कराने पहुंचे एक शख्स ने नर्स के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। दरअसल, रेलवे चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में तैनात नर्स ने बताया कि आज सुबह अखिलेश नाम का व्यक्ति एक महिला को इलाज करवाने के लिए लेकर आया था,उनका कहना है कि उन्होंने मरीज को डॉक्टर की सलाह पर प्राथमिक उपचार दिया और भर्ती वार्ड को सूचित करते हुए मरीज को वार्ड तक पहुंचाने के लिए वार्डबॉय को बुलाया। नर्स का कहना है कि जितनी देर में मरीज को वार्डबॉय लेने आ पाता,इसी बीच मरीज का तीमारदार उनसे यह पूंछने लगा कि अब आगे वार्ड में डॉक्टर उनके मरीज को क्या उपचार देंगे। नर्स का आरोप है कि जब उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि अब आगे का जो भी उपचार होगा वह डॉक्टर ही बता पाएंगे,उन्हें नहीं पता कि डॉक्टर क्या उपचार करेंगे। इसी बात को लेकर मरीज का तीमारदार उनसे भिड़ गया और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। विरोध करने के बाद भी तीमारदार ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया।वहीं पूरी घटना के बाद नर्स ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। नर्स और तीमारदार के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।