एक दिन पूर्व होली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में जमकर होली खेली। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कैराना क्षेत्र में होली का पर्व पुलिसकर्मियों के लिए सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनौती से कम नहीं था। जिसको लेकर डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने अतिसंवेदनशील गांव बुच्चाखेड़ी में पहुंचकर ग्रामीणों से होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की थी। जिसके तहत कैराना क्षेत्र में होली का पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। वही मंगलवार को होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद कैराना कोतवाली में बुधवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पुलिसकर्मियों ने होली की बधाई दी। पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया।