शामली: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियारों से किया हमला

2020-03-11 4

कांधला थाना क्षेत्र के गांव जसाला में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही संदीप कुमार के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो हो गए। जिसके बाद घायल युवक के पिता ने मौके पर पहुंचकर घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव जसाला का है। जहां पर गांव जसाला निवासी दिलखुश अंकित व एक महिला ने मिलकर गांव के ही संदीप कुमार नाम के युवक के साथ जमकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए घायल युवक के पिता महेंद्र ने बताया कि दिलखुश अंकित व एक महिला ने मिलकर मेरे पुत्र संदीप कुमार पर चाकुओ से वार कर उसको घायल कर मौके से फरार हो गए है। पीड़ितो ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कांधला थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने पीड़ितो की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires