सुल्तानपुर: पुरानी रंजिश में मारपीट के बाद चली गोली, तीन लोग घायल

2020-03-11 6

होली के रंग में भंग उस समय पड़ गया जब दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र का है। यहां पर दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। होली के दिन दबंगों ने पहले युवक की पिटाई की और फिर जब परिजन पहुंचे, तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी।  घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं घटना की खबर पाकर एसपी शिवहरि मीणा घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया। फिलहाल इस वारदात ने सुल्तानपुर पुलिस की होली त्यौहार को लेकर तैयार किये गए मास्टर प्लान को फेल कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई पहले कि होता तो होली के दिन शायद इतनी बड़ी वारदात ना होती।