बॉलीवुड डेस्क. मंगलवार (10 मार्च) को देशभर में होली का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर एक्ट्रेस सारा अली खान भी इस त्यौहार की मस्ती में दिखीं, हालांकि उन्होंने रासायनिक रंगों की बजाए फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनकी दोस्त एक-दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियां उछालती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों बिल्कुल एक जैसे सलवार सूट पहने दिखीं।