झाँसी में बबीना टोलप्लाज़ा पर बीजेपी और पुलिस का ड्रामा देर तक चलता रहा। जहां भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से चिल्लाते रहे कि मारपीट करने वालो को पकड़ो साहब। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी, उल्टा उन्ही को गाड़ी में लाद कर थाने ले गई। वहीं खड़े अन्य लोगो ने इसका वीडियों बना डाला। वीडियो में देखिए पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस को मिलता है टोलप्लाज़ा से गुंडई कराने का रुपया।